बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से रोजाना प्रचंड गर्मी ने जनमानस को बेहाल कर रखा है। न दिन को चैन मिल रहा है न रात को नींद गर्मी के चलते आ पा रही है। ऐसी भीषण गर्मी के बीच मौसम का कुछ रुख बदला और आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। दिनभर उमस भरी गर्मी और तपन के बीच हर कोई पसीना-पसीना होता रहा। दिनभर गर्मी और पसीना के बीच गुजारा। इसी बीच शाम के समय आई आंधी की वजह कुछ समय के लिए गर्मी से कुछ राहत मिली। मगर रात को फिर गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया। उसावां इलाके में बूंदाबांदी हुई है। गुरुवार के दिन की शुरुआत बादलों के बीच हुई है। यह बादल सुबह से लेकर दिनभर और शाम तक रहे हैं। आसमान में बादलों का डेरा पड़ा तो हर किसी को लगा कि अब गर्मी से राहत रहेगी और बारिश हो सकती है। मगर दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तापमान रहा और ...