उन्नाव, जनवरी 28 -- उन्नाव। बादलों की ओट से सुबह 11 बजे निकले सूर्य देव बहुत देर तक नहीं टिक पाए। घने बादलों के बीच छिपना पड़ा। मंगलवार रात हुई बारिश से बुधवार को दिन में ठिठुरन रही। दिन का अधिकतम तापमान 22.1 और न्यूनतम 12.3 रिकार्ड किया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी मौसम साफ नहीं रहेगा। वहीं, खराब मौसम के कारण अधिकतर दुकानें आधा घंटा पहले बंद हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...