अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। सुबह से ही आसमान पर बादलों की चादर छाई रही, जिससे तेज धूप और चुभती गर्मी से लोगों को राहत मिली। दोपहर तक हल्की उमस बनी रही। लेकिन जैसे-जैसे शाम करीब आई, ठंडी हवाएं चलने लगीं और फुहारें पड़ने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले कुछ दिनों से धूप और उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को मौसम ने कुछ नरमी दिखाई। लोगों ने खुले इलाकों में घूमना पसंद किया। बच्चों और बुजुर्गों ने घरों के बाहर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया। हल्की बूंदाबांदी से न सिर्फ मौसम ठंडा हुआ, बल्कि वातावरण में ताजगी भी घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कु...