पाकुड़, दिसम्बर 29 -- रविवार देर रात से सोमवार तक कुहासे व धुंध छाए रहने से एकाएक कनकनी और ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार सुबह से ही आसमान में धुंध छाया रहा। आसमान में बादल छाए रहे। दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हुए। शीतलहरी के असर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वाहनों की रफ्तार पर भी कोहरे व धुंध ने लगाम कस दी है। सोमवार कोहरे, धुंध व कनकनी के कारण बढ़ी ठंड के बीच सड़क पर लोगों की आवाजाही ना के बराबर रही। बढ़ी ठंड से बुजुर्गों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही छोटे बच्चे भी मौसमी बुखार के शिकार हो रहे है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। विगत तीन दिनों से...