गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में मौसम ने यू-टर्न लिया है। रविवार को चटक धूप और हल्की गर्मी वाला मौसम सोमवार को गलन और ठंड में बदल गई। आसमान में धुंध के बादल छा गए। सोमवार को सूरज दिनभर बादलों की ओट में छिपा रहा। इसके कारण 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं सोमवार को यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। इसकी वजह रही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता। पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी यूपी पर सोमवार को दिखा। यह विक्षोभ तिब्बत की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके कारण पूर्वी यूपी के एक हिस्से में सोमवार की सुबह से ही आसमान में कोहरे और धुंध के बादल छाए रहे। जमीन ...