नई दिल्ली, जनवरी 20 -- छोटे उद्योग आत्मनिर्भर बनें, आधुनिक तकनीक से जुड़ें, यही दिल्ली सरकार का लक्ष्यः सीएम रेखा गुप्ता नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार द्वारा बादली एवं बवाना औद्योगिक क्षेत्र में दो अत्याधुनिक कॉमन फेसिलिटी सेंटर (सीएफसी) स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अक्सर छोटे उद्यमी भारी निवेश न कर पाने के कारण आधुनिक तकनीक और महंगी मशीनों का उपयोग नहीं कर पाते। ये 'कॉमन फैसिलिटी सेंटर' उनकी इस समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे और इससे उनके कारोबार करने में सहूलियत भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परियोजना केंद्र सरकार की सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम योजना के तहत लागू की जा रही है। ...