नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्रसं। बदरपुर में मथुरा रोड पर मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली खराब होने से फरीदाबाद जाने वाले कैरिजवे पर यातायात बाधित हो गया। इसे हटाने में ढाई घंटे का वक्त लगा। ऐसे में लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। बदरपुर में ऑनिडा फैक्टरी के पास सुबह करीब 9:30 बजे चारा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली फरीदाबाद की ओर जाने वाले कैरिजवे पर खराब हो गई। इस समय रोड पर वाहनों का दबाव अधिक होने से लंबा जाम लग गया। स्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 'एक्स' पोस्ट पर अलर्ट जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...