मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- बाथरूम में नहाने गई युवती की गैस गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। काफ़ी देर तक युवती के नहाकर नहीं आने पर परिजनों ने आवाज लगाई तो युवती के नहीं बोलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो युवती बाथरूम में नीचे मृत पड़ी मिली। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के मौहल्ला कबुलपुरा निवासी मशहूर किराना व्यापारी मनीष अग्रवाल की पुत्री श्रुति उर्फ चिंकी(27वर्ष) बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अपने बाथरूम में नहाने गई थी।काफी देर तक श्रुति नहाकर बाथरूम से बाहर नहीं आयी तो उसकी माता नेहा अग्रवाल ने उसे आवाज लगाई लेकिन वह कुछ नहीं बोली तो उन्होंनं बाथरूम के बाहर जाकर दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। जिस पर उन्होंने घर के नीचे ही दुकान पर बैठे युवती के पिता मनीष अग्रवाल को आवाज लगाई। जिस पर व्यापारी मनीष अ...