लखीमपुरखीरी, जून 12 -- बाथम वैश्य महासभा की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को सुपर मार्केट में बुलाई गई है। बैठक में महासभा के चुनाव की तिथियां घोषित करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। बाथम वैश्य महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि बाथम वैश्य महासभा के चुनाव कराने के लिए एक चुनाव समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जो 31 में तक चला। तमाम लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन करने के बाद अब उन्हें विवेक से चुनाव की तिथियां घोषित करनी हैं। जिससे आम सभा का चुनाव हो सके जिसे लेकर गुरुवार को बैठक बुलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...