सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर भीषण गर्मी में जहां हर किसी को बारिश का इंतजार है वहीं, प्रशासन बाढ़ से निपटने की तैयारियों में जुटा है। मानसून से पूर्व ही प्रशासन ने 15 बाढ़ सुरक्षा समितियों के साथ बाढ़ चौकियां भी बना ली है। 15 जून से सभी 25 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाते हुए राहत सामग्री की खरीद के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इसमें भोजन के साथ लंच किट, दवा किट, तिरपाल, क्लोरीन की गोलियां और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है। इसके साथ ही संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविरों के लिए स्थलों की पहचान भी कर ली गई है, जहां जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी ओर, सिंचाई विभाग द्वारा कटान निरोधक परिय...