आगरा, सितम्बर 1 -- पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ व बारिश से हालात बदतर हो रहे हैं। नरौरा बैराज से सोमवार की सुबह एक लाख 45 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा के जलस्तर में और वृद्धि हुई है। लगातार 16 घंटे बारिश की वजह से बाढ़ प्रभावित गांवों के आबादी क्षेत्रा में जलभराव और बढ़ गया है। बाढ़ का पानी गांवों की गलियों व सड़कों पर बह रहा है। सोमवार की शाम तक लगतार बारिश के बाद पटियाली के बाढ़ प्रभावित गांव राजेपुर कुर्रा, मूजखेड़ा, नगला जयिकशन, नगला दुर्जन, नगला दीपी समेत दो दर्जन गांवों चारों ओर व आबादी क्षेत्रों में जलभराव बढ़ रहा है। ग्रामीणों के घरों व पशुओं के बांधने के घेर में पानी भर गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों चारों ओर पानी भरा होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। घरों में खाना...