भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में चार बार हुई वृद्धि के कारण अबतक बाढ़ प्रभावित हजारों लोग अपने गांव-घर से विस्थापित होकर बाढ़ राहत कैंप में दिन काटने को मजबूर हैं। शहर के टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, टीएमबीयू के टिल्हा कोठी, बाल निकेतन उच्च विद्यालय मैदान, चर्च मैदान नरगा व अन्य जगहों पर अबतक बाढ़ पीड़ितों के टेंट लगे हुए हैं। बारिश के दौरान इनके सामान भीग रहे हैं। वहीं कड़ी धूप में गर्मी में रहना मुश्किल हो रहा है। इधर, गंगानदी का जलस्तर अबतक खतरे के निशान के करीब रहने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का असर बना हुआ है। शहर से सटे नाथनगर दियारा पर स्थित शंकरपुर व रत्तीपुर बैरिया के घरों व सड़कों पर पानी बह रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह से अबतक नदी में उफान के कारण दोनों पंचायतों अधिकांश घर सुनसान पड़े हुए हैं। ...