प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए अब राहत आयुक्त से 60 लाख रुपये के बजट की मांग की गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को राहत आयुक्त को पत्र भेजा है। बजट आने के बाद राहत सामग्री की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। गंगा और यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। तमाम तटीय इलाकों में जल घरों के काफी करीब तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शनिवार दोपहर तक राहत शिविरों में लोग पहुंच जाएंगे। जिले में तकरीबन पांच लाख की आबादी हर साल बाढ़ से प्रभावित होती है। इन लोगों के राहत शिविरों में रहने के दौरान ही राहत पैकेट भी दिया जाता है। इसके लिए बजट की मांग भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...