संभल, सितम्बर 10 -- संभल। पंजाब में बाढ़ ने कहर बरपाया है, वहीं इसका एक "टेस्टी" असर आलू बाजार पर देखने को मिला है। बाढ़ की वजह से दिल्ली और अन्य मंडियों में पंजाब से आलू की आवक थम गई है, और इसी के साथ उछल गया है आलू का भाव! जहाँ कुछ दिन पहले तक आलू बिक रहा था 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल, वहीं अब इसकी कीमत 1300 से 1350 रुपये तक जा पहुँची है। इस अचानक आई मिठास से संभल जिले में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, खासतौर पर वे किसान जो आलू को कोल्ड स्टोरेज में जमा करके बैठे थे। अब कोल्ड स्टोरेज से निकासी भी तेज़ हो गई है, और आलू की बिक्री में रफ्तार पकड़ ली है।अब देखना ये होगा कि यह उछाल कितने दिन टिका रहता है, या फिर बाजार फिर से ठंडा पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...