दरभंगा, सितम्बर 21 -- घनश्यामपुर। कमला बलान नदी की बाढ से घनश्यामपुर प्रखंड के दह गांव टापू में तब्दील हो गये हैं। बाढ प्रभावित बाऊर, नवटोलिया, कनकी मुसहरी, बैजनाथपुर, कैथाही, भरसाहा, रसियारी पुनर्वास टोल, लगमा मुसहरी, जमरी डीह टोल आदि गांव चारों तरफ से बाढ के पानी से घिरे हैं। गांव तक जानेवाली सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। पर्व त्योहार के मौसम में बाढ आने से लोगों की जिंदगी नारकीय बन गई है। नदी के जलस्तर में मामूली कमी से तटबंधों पर बना पानी का दबाव कम हो गया है। इसके बावजूद बाढ प्रभावित गांवों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। मध्य विद्यालय बाऊर, मध्य विद्यालय नवटोलिया, मध्य विद्यालय कनकी मुसहरी, मध्य विद्यालय रसियारी आदि में पानी घुसने से स्कूलों में पठन पाठन तथा मिड डे मील प्रभावित हो गया है। बाढ के कारण प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से इन ...