महाराजगंज, सितम्बर 19 -- भगवानपुर। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को घर-घर जाकर मेडिकल किट का वितरित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर क्षेत्र के ग्राम डंगरूपुर व नौडिहवा में घर-घर जाकर लोगों में ओआरएस व क्लोरीन समेत अन्य दवाओं का वितरण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही बताया कि घर के आसपास जल जमाव व गन्दगी न होने दें। सोते समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोएं। इस दौरान स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभय कुमार चौधरी, माया यादव, ममता गुप्ता, खुशबू रौनियार, रातरानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...