फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद। बाढ़ प्रभावित मंझावली क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर लाए गए पशुओं का गांव शाहपुर खादर में पशुपालन विभाग ने टीकाकरण किया। उप निदेशक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने जरूरतमंद पशुओं का उपचार भी किया और पंचायत व प्रशासन की मदद से चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की। किसानों को सलाह दी गई कि वे चारे को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि आपात स्थिति में पशुओं को भोजन की कमी न हो। प्रशासन की यह पहल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने और पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...