पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रूपौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित विजय लालगंज, अझरी, जंगल टोला, साधुपुर, टोपडा, सोहरा दिरा मोहनपुर में नाव से हालात का जायजा लिया। इन इलाकों में पानी भरने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं राहत और बचाव की आवश्यकता लगातार बनी हुई है। पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौके पर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात कर उनकी मदद की। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मदद के प्रयासों को तेज करने पर जोर दिया। पप्पू यादव ने प्रभावित परिवारों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की।...