रिषिकेष, सितम्बर 16 -- तीर्थनगरी व आसपास क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आई आपदा को लेकर तमाम जनप्रतिनिधि सजग दिख रहे हैं। मंगलवार को बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच दिखे। जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग भी किया। मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी तथा साहबनगर में पहुंचकर प्रभावितों का जायजा लिया। यहां भारी वर्षा की चपेट में आकर सोबन सिंह रावत के पूरी तरह मकान बहने पर प्रशासन के अधिकारियों को फौरी तौर व्यवस्था करने के साथ ही नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने के लिये निर्देशित किया। इसके बाद वे ठाकुरपुर, रायवाला क्षेत्र, आडवाणी प्लांट आदि जगहों पर पहुंचे। यहां जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर आसपास के नागरिकों को सुर...