गाजीपुर, अगस्त 26 -- गाजीपुर। बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत सियाडी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने और नुकसान का आकलन करने की मांग की है। गंगा की सहायक नदी नगई में आई बाढ़ के कारण गांव के उत्तर, पश्चिम और उत्तर-पूर्वी हिस्से जलमग्न हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने बैंक से ऋण लेकर खरीफ फसल लगाई थी, जो बाढ़ में डूब गई। सियाडी गांव पहले भी कई बार बाढ़ की चपेट में आ चुका है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और मुआवजे के लिए सर्वे जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...