चंदौली, अगस्त 29 -- चंदौली। जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान चलाने के साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है। गुरुवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत दूदे नंगई, बियार बस्ती, कुरई केवटी, पैतुआं, चनहटां, चुरमुली और चकिया विकास खंड के मवैयां, चितौड़ी, भरूहियां, कटरिया, करेमुआ, भैसहीं, घटमापुर, ददरा आदि गांवों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभावित गांवों में साफ-सफाई की गई। साथ ही ब्लीचिंग का छिड़काव, फागिंग कराया गया। वहीं मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू से बचाव के लिए घरों में कुलर के अंदर, छतों पर बर्तनों में काफी दिनों से जमे पानी को सुरक्षित स्थानों पर निस्तारित करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि संबंधित ग्रामों में लगाए गए सफाई कर्मियों क...