गोपालगंज, जून 10 -- कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को सैन्य अधिकारियों के साथ हुई बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने और आपातकालीन प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने पर हुई चर्चा गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला प्रशासन की सैन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिंह ने की। जिसमें जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने और आपातकालीन प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा हुई। साथ ही सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संभावित आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई। डीएम ने ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनहानि को...