प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। बाढ़ से जूझ रहे आम नागरिकों की मदद के लिए प्रशासन के साथ ही साथ शहर के संत ने भी भंडारा खोल दिया है। बाघम्बरी मठ की ओर से शहर के तमाम क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। बाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि का कहना है कि आम नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बजरंगबली की कृपा से मंदिर में जो अन्न प्रसाद आ रहा है, उसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। जिससे आपदा के समय में कोई भी भूखा न रहे। मंदिर की ओर से दारागंज, संगम, छोटा बघाड़ा आदि इलाकों में रोजाना दोनों मीटिंग भोजन वितरित कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...