प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। जिले में आई बाढ़ का सर्वे करने के दौरान प्रशासन की टीम को बड़े पैमाने पर हुए अवैध कब्जों की भी जानकारी हो रही है। प्रशासनिक टीम ने इसका डेटा तैयार करना शुरू कर दिया है। इन कब्जों की सूची तैयार कर आने वाले दिनों में कार्रवाई कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से जिले में बाढ़ का संकट है। कई मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसके कारण प्रशासनिक टीम जगह-जगह यह देख रही है कि किस इलाके में कितना क्षेत्र प्रभावित है। इस दौरान जब टीम करेली और करेलाबाग गई तो वहां सरकारी जमीन पर कब्जे की जानकारी मिली। पूरे क्षेत्र में 31 भूखंडों पर लोगों ने कब्जा कर लिया। इस पर प्लॉटिंग कर बेचने की तैयारी में हैं। प्रशासनिक अफसरों ने खसरा खतौनी से जमीन का मिलान शुरू कर दिया। अब तक 31 भूखंड चिह्नित किए जा चुके है...