बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। बाढ़ आपदा को लेकर डीएम ने अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए। कम्युनिकेशन प्लान को अपडेट करने तथा बाढ़ प्रभावित रहे गांवों के किसानों का शत प्रतिशत फसल बीमा कराने के निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ राहत के संबंध में सभी तैयारियां पूर्व में ही पूर्ण कर ली जाए। बाढ़ जैसी विषम स्थिति उत्पन्न होने पर अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ माइक्रो प्लान बनाते हुए कार्य करें। गुरुवार को डीएम अवनीश राय ने कलक्ट्रेट स्थित सभागार में बाढ़ राहत के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिकारियों को जनपद में कराए जा रहे बाढ़ राहत व बचाव के कार्यों को 20 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिए। अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश...