औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित अंबेडकर नगर-सैलवां पथ पर बनियां बलुईखाड़ के समीप बाढ़ के दबाव से सड़क कट जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। इससे आम लोगों के साथ-साथ छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी डीएम को समय रहते दी गई थी और आवेदन देकर इसकी मरम्मत की मांग भी की गई थी। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने स्थल निरीक्षण कर मिट्टी भराई का काम शुरू करवाया था लेकिन संवेदक द्वारा काम सही ढंग से नहीं किया गया और बीच में ही बंद कर दिया गया। नतीजतन स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क जर्जर रहने से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाना कठिन हो गया है। वहीं, स्कूल बसों और साइकिल से प्रतिदिन मदनपुर आ...