बिजनौर, अगस्त 26 -- रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट-कन्दरोरी रेलखंड में डाउन लाईन पर तथा जम्मूतवी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी- बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड में बाढ़ के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित ट्रेनो को निरस्त,शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 12238 (जम्मूतवी-वाराणसी ) 26 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22317 ( सियालदाह-जम्मूतवी ) लुधियाना स्टेशन तक ही संचालित की जा जाएगी तथा लुधियाना से जम्मूतवी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22318 (जम्मूतवी - सियालदाह ) 27 अगस्त को लुधियाना से संचालित किया जाएगा। लुधियाना से जम्मूतवी तक यह गाड़ी निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...