दिल्ली, जून 1 -- भारत के ज्यादातर पूर्वोतर राज्य इस वक्त भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात से गुजर रहे हैं.अलग अलग घटनाओं में अब तक करीब 22 लोगों की मौत की खबर है.भारत के पूर्वोतर राज्य इस वक्त बाढ़ और भारी बारिश के कारण तबाही जैसे हालात का सामना कर रहे हैं.इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में अब तक करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है.असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सभी सात राज्यों में बाढ़ और गंभीर बारिश ने समस्याएं पैदा की हैं.कई राज्यों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है.असम की राजधानी गुवाहाटी में भूस्खलन में फंसकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अरुणाचल प्रदेश में 9, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में 8 लोगों...