भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाढ़, कटाव एवं पुनर्वास को लेकर जिले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। बाढ़ से तकरीबन पूरा जिला तबाह हुआ, लेकिन सरकार एवं प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित को सही से बाढ़ राहत की राशि, फसलों की क्षति, मवेशी के मरने, घर गिरने का मुआवजा व कटाव से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ कटाव रोकने के लिए करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत राशि जो Rs.सात हजार रुपये दी जाती है, उसे जारी करने के एवज में तीन-तीन हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों को उनके हक का मुआवजा नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...