नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने राजधानी में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए बरसाती नाले को आधुनिक बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है। इस योजना के पूरा होने के बाद पहले के मुकाबले तीन गुना क्षमता बढ़ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। इस मास्टर प्लान को जियो मैपिंग, जीआईएस के जरिए तैयार किया गया है। इससे दिल्ली के सभी छोटे-बड़े नाले, सीवर नेटवर्क और नालों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके। साथ ही मौजूदा नालों, जलाशयों, वेटलैंड्स और ग्रीन पार्कों को बेहतर ढंग से एकीकृत किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य न केवल जल निकासी को बेहतर करना है, बल्कि सड़कों, ट...