बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बाढ़ इफेक्ट : 3 स्कूलों में जमा है 5 फीट पानी, नहीं हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा घाटकुसुम्भा के 217 बच्चे परीक्षा में शामिल होने से रह गये वंचित वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने में शिक्षा विभाग हुआ फेल बीईओ ने कहा, स्कूलों से पानी निकलने के बाद ली जाएगी परीक्षा फोटो घाटकुसुंभा01 : बाढ़ के पानी से घिरा घाटकुसुंभा प्रखंड के अकरपुर प्राथमिक विद्यालय। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। पिछले एक माह से अधिक समय से घाटकुसुंभा के लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं। हरुहर नदी के जलस्तर में गिरावट आयी है। बावजूद, निचले इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हद तो यह कि तीन सरकारी स्कूलों के परिसर में अब भी चार से पांच फीट पानी जमा है। बुधवार से शुरू हुई बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा इन स्कूलों में नहीं ली गयी। हालांकि, कुछ दिन पहले शिक्षा...