पटना, अगस्त 27 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन अप्रोच बायपास रोड पर जमुनीचक गांव के पास सड़क हादसे में हुए चार लोगों की मौत के बाद हंगामा, आगजनी और पथराव करने के आरोप में पुलिस ने बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान समेत 127 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, हमलावर करण शर्मा, पिता धर्मेंद्र शर्मा, निवासी जमुनीचक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद चार शवों को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां पर सभी का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बाढ अंचलाधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर सड़क जाम कर तोड़फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है। जिसमें प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, अभिषेक, कुंदन महतो, मुन्ना प्रसाद, करण शर्मा ,शिव महतो, बादल कुमार सहित 120 अज्ञात शामिल हैं। बता दें कि सोमवार दे...