फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 22 -- फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने शमसाबाद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया । कहाकि किसी भी ग्रामीण को भूखे पेट नहीं सोने देंगे । गुरुवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ब्लाक शमसाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रैक्टर से भ्रमण कर पीडि़तों को भोजन वितरित किया । वह अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर से राहत सामग्री लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। जहां उन्होंने पीडि़त ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किये। इसके अलावा मच्छरों से निजात के लिए मच्छर लोशन आदि सामग्री वितरित की। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उन्हें भूखे पेट सोने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीडि़तों की सहायता के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। जिन नंबरों पर वह फोन कर सकते हैं। उन्हें...