आजमगढ़, सितम्बर 16 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर के नरौली स्थित विधिक माप विज्ञान सहायक नियंत्रक कार्यालय के समक्ष सोमवार को बाट -माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर मरम्मतकर्ताओं ने जम कर नारे-बाजी की और विधिक माप विज्ञान नियंत्रक लखनऊ के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों के यहां हमें मरम्मत के लिए बार-बार दौड़ाया जाता है। आनलाइन मरम्मत,सत्यापन कार्य के लिए कहने पर मना कर दिया जाता है। अगर कोई व्यापारी सहमत भी हो जाता है, अधिक समय नहीं देना चाहता है। अगर मरम्मतकर्ता इस कार्य के लिए साइबर कैफे की मदद लेता है,तो इसमें सौ से डेढ़ सौ रूपए अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय...