गाजीपुर, अगस्त 31 -- खानपुर। बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार व आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि वर्षों से समस्याओं को विभागीय नियंत्रक तक पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आंदोलन उनका मजबूरी भरा कदम है और आदेशों की अवहेलना करना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। एसोसिएशन ने विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित संवाद मंच बनाया जाए, जिससे फर्मों के अस्तित्व को बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...