नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान को लेकर मीडिया में कई निगेटिव खबरें आती थीं। ऐसी ही निगेटिव खबरों से परेशान शाहरुख खान एक बार एक जर्नलिस्ट पर भड़क गए थे। ये किस्सा बाजीगर के सेट पर हुआ था।'उस वक्त थोड़ा घमंडी थे शाहरुख खान' हिंदी रश से खास बातचीत में सीनियर जर्नलिस्ट पूजा समंत ने बताया कि एक बार शाहरुख खान उनपर भड़क गए थे। उन्होंने बताया कि वो उस वक्त जिस मैगजीन में काम कर रही थीं, उसके एडिटर अक्सर शाहरुख खान के खिलाफ काफी लिखते थे। उन्होंने कहा कि शाहरुख में उस वक्त थोड़ा सा घमंड भी था। तो उसके खिलाफ लिखते थे। बाजीगर की चल रही थी शूटिंग पूजा ने बताया कि फिर हमारे एडिटर ने देखा कि शाहरुख तो काफी चर...