बिजनौर, जनवरी 25 -- नगर के बास्टा मार्ग पर स्थित एक नर्सिंग होम के पास उस वक्त सनसनी फैल गई।जब एक बाइक सवार युवक को उस समय पैर में गोली मार दी गई जब वह बाजार से टहलते हुए घर जा रहा था। पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला प्रेम प्रसंग का जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के चाहसंग निवासी युवक फैसल पुत्र मौहम्मद वसीम रविवार की दोपहर में अपने दोस्त सहावेज के साथ अपनी बाइक से जा रहा था। आरोप है कि जब वह बास्टा मार्ग पर स्थित एक नर्सिंग होम के पास पहुंचा तो पहले घात लगाए बैठे मोहल्ला शाहचन्दन निवासी युवक व उसके दोस्त ने पूर्व में कहासुनी को लेकर फैसल के ऊपर फायर झोक दिया। जिससे फैसल के दाहिने पैर में गोली लगाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा कि किसी युवती से प्रेम प्रसंग का मामला है। ग...