फतेहपुर, दिसम्बर 23 -- फतेहपुर। क्रिसमस का त्योहार नजदीक है जिसको लेकर इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं बाजार क्रिसमस ट्री के साथ ही संता क्लॉज की ड्रेस आदि की भी मांग में भी तेजी आ चुकी है। जबकि इसाई समुदाय के लोग घरों से लेकर चर्च तक साफ-सफाई के साथ ही रंग रोगन में जुटे हैं। क्रिसमस को लेकर बाजार सज चुके हैं लोग संता कैप, क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल्स और उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। चर्चों और घरों में सजावट हो रही है जिससे उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। क्रिसमस को लेकर बाजार में भी रौनक दिखाई दे रही है। संता क्लॉज के कपड़े और मुखौटे सहित चरनी सेट, स्टार, बिजली के सजावटी सामान सहित क्रिसमस ट्री की खरीद कर रहे हैं। क्रिसमस को लेकर बच्चों में अधिक उत्साह दिखाई दे रहे रहा है। दुकानदार रोहित गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल पौधों...