धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कृषि बाजार समिति प्रांगण में सोमवार की शाम व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें 9 नवंबर को खाद्य तेल व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर हुए हमले और 7 लाख रुपए की लूट को लेकर पुलिस प्रशासन की विफलता पर तीखी नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। यह आंदोलन घटना और पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका और संचालन महासचिव अजय नारायण लाल कर रहे थे। बता दें कि घटना के अगले ही दिन 10 नवंबर को जिला चैंबर और कृषि बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर बाजार समिति गेट पर धरना दिया था। इसमें जिलेभर के व्यापारी समेत सांसद ढुलू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व सांसद पीएन सिंह स...