लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानों के अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, अव्यवस्थित ट्रैफिक और जाम की लगातार बढ़ती समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि अतिक्रमण और ट्रैफिक अव्यवस्था से शहरवासियों को हो रही परेशानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द ही व्यापक अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान तय किया गया कि नगर परिषद और पुलिस प्रशासन...