बोकारो, अगस्त 27 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा बाजार में हरी सब्जियों के भाव आसमान पर है और आम लोग इससे परेशान हैं। यहां के बाजार में आसपास के गांवों से बुहत कम सब्जियां बिक्री के लिए आ पा रही है। चंद्रपुरा के बाजार में बैगन 60, पटल 50, भिंडी 50 से 60, गोभी 100, करैला, ओल व टमाटर 80, मूली व बरबटी 60, नेनुआ, कच्चा पपीता, कंदरी व कद्दू 40, मकई 30 से 40 तथा हरी मिर्च 200 रुपये के भाव पर बिक रही है। चंद्रपुरा के बाजार में रांची, गोला, झालदा आदि जगहों से सब्जियां थोक में आती है। यहां के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि थोक में ही सब्जी ऊंची कीमत पर आ रही है मजबूरन उनको ऊंचे भाव पर बेचना पड़ रहा है। चंद्रपुरा के कई गांवों में सब्जी की अच्छी खेती होती है। मगर लगातार हो रही बारिश ने इस बार किसानों का बुरा हाल कर दिया है। स्थानीय किसानों ने बताया ...