लातेहार, अक्टूबर 5 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में सड़क पर दुकान लगाने का सिलसिला जारी है। लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। दीपावली और छठ पूजा को लेकर बाजार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी। दुकान का सामान बाहर निकाल कर रखने से सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। लगभग आधी सड़क को दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। लोगों को चलने में काफी दिक्कत हो रही है। बाजार में भीड़ उमड़ने पर लोगों को और फजीहत होगी। स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर दुकान नहीं लगाने का हमेशा आदेश भी दिया जाता रहा है,लेकिन उस आदेश का असर उन दुकानदारों पर नहीं पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...