गढ़वा, सितम्बर 23 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मुख्य बाजार में सड़क व नाली निर्माण कार्य काफी दिनों से अधूरा पड़ा था। उसे लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह को संज्ञान में दिया। उसके बाद विधायक ने सोमवार को स्थल निरीक्षण कर तुरंत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं उक्त संबंध में विधायक ने कहा कि वह स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र की जनता की सुविधा और विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है। अधूरे कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण करना विभाग की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि जनता...