कौशाम्बी, जनवरी 10 -- चरवा इलाके की एक युवती के साथ भरी बाजार छेड़खानी की गई। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए उसे धमकी दी। आरोप है कि आरोपी उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है। आए दिन अपत्तिजनक हरकत भी करता है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चरवा इलाके की पीड़िता ने बताया कि आठ जनवरी की शाम वह सब्जी खरीदने स्थानीय बाजार गई थी। वहां पर पड़ोसी गुलाम वारिस मिल गया और छेड़खानी करने लगा। उसने जबर्दस्ती अपना मोबाइल नंबर दिया। बात नहीं करने पर पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी आए दिन रास्ते में कहीं भी आते-जाते उसका हाथ पकड़ लेता है। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। शादी का रिश्ता तय होने पर तोड़वाने की धमकी देता है। उस दिन बाजार में छेड़...