नोएडा, दिसम्बर 22 -- नोएडा। भीड़भाड़ वाले स्थानों और साप्ताहिक बाजारों से मोबाइल चुराने वाले दो बदमाशों को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी के पांच मोबाइल, तमंचा, चाकू और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ हमीरपुर और रामपुर के थानों में भी केस दर्ज हैं। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोनों पार्क में चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पार मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। इनकी पहचान हमीरपुर निवासी राजा और निठारी निवासी सुजीत के रूप में हुई है। राजा वर्तमान में इकोटेक थानाक्षेत्र के कुलेसरा गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...