मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्जापुर। त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में रविवार को भ्रमण किया। पटाखा की दुकानों की जांच कर दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने लोगों के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुन निस्तारण कराने का आश्वासन दिए। चुनार संवाद अनुसार सीओ चुनार मंजरी राव ने देर शाम बालूघाट चुनार में लगाए गए पटाखा बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लीं। सीओ ने बताया की कुछ दुकानदारों के यहां अग्निशमन यंत्र पाए गए। अन्य दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वह भी अपनी दुकानों पर व्यवस्था करें। पटाखा बाजार में कोई भी धूम्रपान करते हुए न आए। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार पांडेय, फायरमैन चालक रवि शंकर सिंह, अंबिका सिंह यादव, चंदन यादव,...