भदोही, दिसम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ चाइनीज मंझा धड़ल्ले से बिक रहा है। चाइनीज मंझा से कई लोग जख्मी हो गए हैं लेकिन विडंबना ही है कि इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंझा में फंसे कबूतर, चिड़या व कौआ जैसे पक्षी फंस जा रहे हैं। पांच दिन पूर्व एक युवक का पैर चाइनीज मंझे से कट गया था। नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, सुरियावां, घोसिया समेत हर बाजारों में चाइनीज मंझा की बिक्री चल रही है। सस्ता होने की वजह से बच्चे व युवा चाइनीज मंझे की खरीद कर रहे हैं। देसी मंझा में भी शीशे का इस्तेमाल बेरोकटोक किया जा रहा है। मकर सक्रांति का पर्व नजदीक आते ही पतंग की बिक्री तेज हो गई है। प्लास्टिक वाले पतंग की मांग काफी बढ़ गई है। चाइनीज मंझे की खरीदारी जमकर की जा रही है। कुछ दिन पूर्व चाइनीज मंझे से एक युवक का हाथ कट गया...