शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- दुकान के विवाद को लेकर मुख्य बाजार में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें आठ लोग लहूलुहान हो गए। झगड़े के दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। बुधवार की रात लगभग 8 बजे मुख्य बाजार में एक दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ लाठी डंडे और लोहे की सरिया चलने लगी जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर भी बंद कर लिए। झगड़े में एक पक्ष के कमल सिंह, रोहित सिंह एवं रमेश सिंह तथा दूसरे पक्ष के नवनीत गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कीर्ति गुप्ता एवं राजू लहूलुहान हो गए। झगड़े के बाद बाजार में भीड़ लग गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को हट...