आगरा, जून 19 -- मानपुर नगरिया के मुख्य बाजार में डाली जा रही नई तीसरी विद्युत लाइन का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है। इस लाइन से भविष्य में अप्रिय घटनाओं के घटित होने की आशंका व्यक्त की है। डीएम एंव एक्सईएन विद्युत को ज्ञापन सौंपकर नई लाइन को बाजार के बाहर से गुजारने की मांग की है। बता दें कि मानपुर नगरिया में विद्युत लाइन मुख्य बाजार से गुजारी जा रही है। इसको लेकर दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि रूप किशोर बघेल, नंदूलाल माहेश्वरी, कैलाश ने बताया कि पूर्व से ही मुख्य बाजार में दो लाइन मौजूद हैं। अब तीसरी लाइन भी डाली जा रही है, जिससे लोगों के साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जबकि पहले से ही बाजार में दो-दो लाइन मौजूद हैं, जिससे लोग भयभीत रहते हैं। तीसरी नई लाइन लोगों की जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। लोगों ने डीएम व ...