नई दिल्ली, अगस्त 22 -- शुक्रवार को जहां एक तरफ घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। तो वहीं एक मल्टीबैगर स्टॉक की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। हम बात कर रहे हैं InfoBeans Technologies की। एआई आधारित सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। जिसके बाद यह स्टॉक बीएसई में 704.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। आज मार्केट यह स्टॉक 640.65 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन दिन में 704.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। अपर सर्किट लगने के बाद जब एक बार फिर से स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू हुई तब यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। जिसकी वजह से बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 677.70 रुपये पर आ गया था। यह भी पढ़ें- ...